Home यूपी भारी भीड़ को लेकर फिर यूपी के इस जिले में स्कूल हुए बंद, जाने कब तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस

भारी भीड़ को लेकर फिर यूपी के इस जिले में स्कूल हुए बंद, जाने कब तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 के उलट प्रवाह को लेकर भीड़ नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश में बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक के फिर स्कूलों को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी एवं मान्यता प्राप्त सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य 25 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन रहेगा.

Ad Image
Ad Image

बीएसए अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि अगले दिन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा. 27 फरवरी से विद्यालय सुचारू रूप से भौतिक रूप में प्रारंभ होंगे जिसमें छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित होंगे. उम्मीद है कि तब तक श्रद्धालुओं की भीड़ छट जाये. नगर क्षेत्र स्कूल महाकुंभ-2025 के उलट प्रवाह की भीड़ के चलते ऑनलाइन संचालित हो रहे है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment