वाराणसी, भदैनी मिरर। इसी माह शुरु होने जा रहे महाकुंभ-2025 के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की गरज से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार रात राजपत्रित अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने चल रहे अभियानों की समीक्षा कर कड़े निर्देश दिए. उन्होंने त्यौहार तक कमिश्नरेट के सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि प्रतिबन्धित चाइनीज मांझे की ब्रिक्री वाले स्थानों को चिन्हित कर ब्रिक्री व खरीददारी करने वाले दोनों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जनपद में 28 जगहों के प्रत्येक थानें पर 1 जगह पर 24 घण्टे चेकिंग होगी. बिना नंबर, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाए.
इसी तरह ऑपरेशन स्वीप के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की चेकिंग की जाए. ऑपरेशन सत्यापन के तहत स्ट्रीट वेन्डर्स, होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा, सराय, शादी घर, अवैध बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों का सत्यापन हो.
पुलिस आयुक्त (CP) मोहित अग्रवाल ने निर्देश दिया कि थानों पर नियुक्त पुलिस बल का शहर क्षेत्र में 20% व ग्रामीण क्षेत्र में 25% रात्रि गश्त व पिकेट ड्यूटी लगे. रात्रि ड्यूटी मुख्यालय स्तर से एडीसीपी व जोन स्तर पर एसीपी रैंक के ऑफिसर्स द्वारा की जा रही है.
ऑपरेशन त्रिनेत्र पर जोर देते हुए कहा कि स्कूल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बाजार व महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित कर नागरिकों को सीसीटीवी कैमरों से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु प्रेरित किया जायेगा.
अपराधियों के चिन्हीकरण के निर्देश
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बैठक में निर्देश दिया कि थाना स्तर पर से अभ्यस्त एवं सक्रिय अपराधियों को चिन्हित किया जाए. जेल में बन्द अपराधियों को भी चिन्हित कर निगरानी की जाए. प्रत्येक थानों में नोटिस बोर्ड पर चिन्हित टॉप-10 अपराधियों की सूची लगाई जाये.
सीपी ने साफ कहा है कि चोर, नकबजन, लूटेरे, रंगदारी, पेशेवर हत्यारे जो पिछले तीन वर्षों में पकड़े गए है ऐसे आपराधिक गैंग को चिन्हित कर गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट में कार्रवाई की जाए. पेशेवर अपराधियों की
हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की जाए.
बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित सभी पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहे.