Home वाराणसी वाराणसी: बंद मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

वाराणसी: बंद मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी के लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र स्थित रमदत्तपुर गांव में एक बंद मकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में घर में रखा लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Ad Image
Ad Image

आग लगने के दौरान टूटा ताला, पुलिस जांच में जुटी

मकान मालिक फिलहाल बैंगलोर में रहते हैं, जिससे घर खाली था। पड़ोसियों के अनुसार, आग लगने के दौरान घर का ताला टूटा हुआ मिला, जिससे घटना को संदिग्ध माना जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। हालांकि, अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

Ad Image

स्थानीय लोगों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

Ad Image

घटना के समय आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। वरना, आग और भीषण हो सकती थी और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंच सकता था।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी और कारण से। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment