वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रख्यात शिक्षाविद आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी की 20वीं पुण्यतिथि डोमरी (पड़ाव) रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में मनाई गई. इस दौरान आचार्य जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. सर्वप्रथम डॉ. अरुण कुमार दुबे ने आचार्य जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये. उसके पश्चात महाविद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं, कर्मचारियों तथा छात्राओं ने आचार्य जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. प्रतिमा राय, प्रतिभा गुप्ता, वरुण अग्रवाल, लवकेश तिवारी, आशीष सिंह, शिव प्रकाश यादव, चंचल ओझा, शाहिना परवीन आदि लोग रहे।