वाराणसी, भदैनी मिरर। भगवानदास कॉलोनी (सिगरा) में गुरुवार को एक साड़ी कारोबारी के आलीशान मकान के तीसरे तल्ले पर आग लग गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. आग का गुब्बार देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर स्थानीय चौकी के सिपाही भी पहुंचे. उसके बाद चीफ फायर ऑफिसर (CFO) आनंद राजपूत भी मौके पर पहुंचकर अपने सामने आग को पूरी तरह बुझवाया.
जानकारी के अनुसार भगवानदास कॉलोनी में संजय लोहिया के मकान के तीसरे तल पर लोगों ने आग लगी देखी. घटना की तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाडियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल के जवानों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग से लगभग लाखों के माल जलकर खाक हो गये हैं. इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं है.
मौके पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर (CFO) आनंद राजपूत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही चेतगंज फायर स्टेशन से पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है. अभी आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. जांच में यह भी देखा जाएगा कि कही आवासीय घर में कोई व्यापारिक गतिविधियां तो नहीं हो रही थी.