वाराणसी, भदैनी मिरर। मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे पर शुक्रवार भोर करीब 4 बजे दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गया. दुर्घटना में ड्राइवर तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद ट्रक हाईवे का रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड के किनारे फल की दुकान में जा घुसी. ट्रक की चपेट में आने से सर्विस रोड पर खड़ी मोपेड बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad8.jpg)
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/Navnita.ad777.jpg.png)
घटना के दौरान ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर तथा खलासी की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुचे हाईवे पेट्रोलिंग व क्रेन की मदद से मोहनसराय चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने घायल ड्राइवर तथा खलासी को बाहर निकलवाया. हाईवे की एंबुलेंस से इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजा. बगल में चाय की दुकान पर चाय पी रहे बढ़ईनी कला निवासी हरिशंकर गौड़ उर्फ मोछू बाल-बाल बचे लेकिन उनका सर्विस रोड पर खड़ी मोटरसाइकिल ट्रक के पहिए से दबकर हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
![Ad Image](https://bhadainimirror.com///wp-content/uploads/2024/11/ad3.jpg)