Home वाराणसी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : जन समर्थ पोर्टल के जरिए ऋण आवेदन करने को लगेगा कैम्प, 48 घंटे में मिलेगा लोन

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : जन समर्थ पोर्टल के जरिए ऋण आवेदन करने को लगेगा कैम्प, 48 घंटे में मिलेगा लोन

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों और उनके कर्मचारियों के लिए सोलर रूफटॉप स्थापना की स्थिति पर चर्चा की गई।

Ad Image
Ad Image

कर्मचारियों के लिए सोलर रूफटॉप योजना

समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जिले के 86 विभागों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वाराणसी जनपद में कुल 33,937 कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से 23,336 कर्मचारी वाराणसी के निवासी हैं। इन कर्मचारियों के आवासों पर सोलर रूफटॉप स्थापना के लिए पंजीकरण और बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Ad Image

48 घंटे में ऋण सुविधा

Ad Image

बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने जानकारी दी कि जो कर्मचारी जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से सोलर रूफटॉप स्थापना के लिए ऋण का आवेदन करेंगे, उन्हें 48 घंटे के भीतर ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा।

Ad Image
Ad Image

जिलाधिकारी ने जिले के सभी विकास खंडों और जोनल कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने और जन समर्थ पोर्टल पर ऋण आवेदन की प्रक्रिया तेज करने के लिए शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। इसके लिए प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी को रोस्टर तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई।

Ad Image
Ad Image

समीक्षा बैठक में जनपद स्तरीय सभी अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, और प्रभारी कंट्रोल रूम उपस्थित रहे।

Ad Image

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर रूफटॉप स्थापना से बिजली बचत और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का उद्देश्य है। यह योजना सरकारी कर्मियों के साथ-साथ आम जनता को भी स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment