Home वाराणसी काशी में दीक्षा के बहाने कोलकाता की महिला से दुष्कर्म का प्रयास, गुरु पर गंभीर आरोप लगाए

काशी में दीक्षा के बहाने कोलकाता की महिला से दुष्कर्म का प्रयास, गुरु पर गंभीर आरोप लगाए

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। कोलकाता की एक महिला ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अघोरी गुरु राजागोपाल मणिकंडन पर दीक्षा देने के बहाने दुष्कर्म का प्रयास करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि गुरु राजागोपाल ने मणिकर्णिका घाट स्थित काशी गेस्ट हाउस में अपने अनुयायियों के साथ मिलकर उनके साथ गाली-गलौज की और धमकाया।

Ad Image
Ad Image

त्रिची से काशी तक गुरु का अनुसरण

महिला ने बताया कि वह जून 2024 में त्रिची स्थित श्री जय अघोराकाली धिरुकोविल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख गुरु राजागोपाल के संपर्क में आई थी। गुरु के कहने पर वह ट्रस्ट की सदस्य बनीं और बाद में असम के कामाख्या मंदिर में भी उनसे कई बार मिलीं। हालांकि, गुरु ने उन्हें दीक्षा नहीं दी और कहा कि दीक्षा मणिकर्णिका घाट पर दी जाएगी।

Ad Image

गांजा न पीने पर दुर्व्यवहार

Ad Image

14 दिसंबर को महिला अपने पति और पारिवारिक सहयोगी के साथ काशी पहुंचीं। यहां गुरु राजागोपाल से मिलने के बाद, 25 दिसंबर को गुरु के कहने पर उनके पति वापस कोलकाता चले गए। उसी दिन गुरु राजागोपाल की एक शिष्या ने महिला को काशी गेस्ट हाउस बुलाया। वहां मौजूद गुरु और उनके अनुयायियों ने उन्हें गांजा पीने के लिए मजबूर किया। जब महिला ने इनकार किया, तो उनके साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया गया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

दुष्कर्म का प्रयास और धमकियां

29 दिसंबर को, गुरु राजागोपाल की एक शिष्या ने महिला को फिर गेस्ट हाउस बुलाया। वहां उन्हें जबरन गुरु के कमरे में ले जाया गया, जहां गुरु ने दीक्षा देने के नाम पर उनके साथ अश्लील हरकत की और दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह बचकर वह अपने गेस्ट हाउस लौटीं।

Ad Image
Ad Image

महिला ने 30 दिसंबर को चौक थाने में तहरीर दी। बार-बार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। सदमे के कारण महिला थाने में ही बेहोश हो गई, जिसके बाद उन्हें एसएसपीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 1 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें एनसीआर की प्रति दी गई।

Ad Image

महिला ने आरोप लगाया कि उन्हें कई बार काशी छोड़ने और शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया गया। गुरु राजागोपाल के शिष्यों ने पुलिसकर्मी के वेश में आकर उनका वीडियो बनाकर मामले को गलत दिशा देने की कोशिश की।

चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर धमकाने और दुर्व्यवहार के आरोप में एनसीआर दर्ज की गई है। महिला के बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी, और जांच जारी है।

Social Share

You may also like

Leave a Comment