Home वाराणसी वाराणसी नगर निगम के बॉन्ड को योगी सरकार से मिली मंजूरी, सिगरा में बनेगा 29 करोड़ का व्यावसायिक केंद्र

वाराणसी नगर निगम के बॉन्ड को योगी सरकार से मिली मंजूरी, सिगरा में बनेगा 29 करोड़ का व्यावसायिक केंद्र

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने वाराणसी नगर निगम द्वारा बॉन्ड जारी करने को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ प्रयागराज और आगरा नगर निगम के बॉन्ड को भी मंजूरी दी गई है। यह निर्णय वाराणसी के तेज़ी से हो रहे विकास कार्यों को और रफ्तार देने के लिए लिया गया है।

Ad Image
Ad Image

सिगरा में बनेगा व्यावसायिक केंद्र

इस परियोजना के तहत पहले चरण में 29 करोड़ रुपये का बॉन्ड जारी किया जाएगा। इस राशि का उपयोग सिगरा में 2800 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में एक व्यावसायिक केंद्र के निर्माण में किया जाएगा। परियोजना की कुल लागत 36 करोड़ रुपये है, जिसमें से 29 करोड़ रुपये बॉन्ड के जरिए जुटाए जाएंगे।

Ad Image

काशी की वैश्विक पहचान

Ad Image

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से काशी विश्वनाथ धाम का विकास होने के बाद वाराणसी की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ी है। नगर निगम का यह बॉन्ड वाराणसी के शहरी और आर्थिक विकास को नई दिशा प्रदान करेगा।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

अन्य प्रमुख योजनाएं

बैठक के दौरान प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र और वाराणसी विंध्य क्षेत्र के गठन के प्रस्तावों को भी हरी झंडी दिखाई गई। इन क्षेत्रों को नीति आयोग के सहयोग से विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय लोगों के लिए नए अवसरों का सृजन होगा।

Ad Image
Ad Image

बॉन्ड जारी करने की योजना

नगर निगम के बॉन्ड को अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह तक जारी करने की योजना है। यह पहल वाराणसी में निवेश को बढ़ावा देने और स्थानीय व्यापार को मजबूती प्रदान करने में मदद करेगी।

Ad Image

इस फैसले से न केवल वाराणसी की विकास गति तेज होगी, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में भी इज़ाफा होगा।

Social Share

You may also like

Leave a Comment