Home महाकुंभ-2025 महाकुंभ मेला क्षेत्र मे लगी भयानक आग : धूं-धूं कर जले 50 से अधिक टेंट, गीता प्रेस शिविर भी चपेट में

महाकुंभ मेला क्षेत्र मे लगी भयानक आग : धूं-धूं कर जले 50 से अधिक टेंट, गीता प्रेस शिविर भी चपेट में

by Ankita Yadav
0 comments

प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह आग टेंट में खाना बनाते समय लगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। आग ने तेजी से फैलते हुए 20 से 25 टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार धमाके हो रहे हैं।

Ad Image
Ad Image

आग लोहे के ब्रिज के पास स्थित सेक्टर 19 से शुरू हुई और सेक्टर 20 तक फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन हवा तेज होने के कारण आग के और फैलने का खतरा बना हुआ है। इलाके को सील कर दिया गया है, और राहत-बचाव कार्य जारी है।

Ad Image

गीता प्रेस और धर्म संघ शिविर भी प्रभावित

Ad Image

आग ने गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर और धर्म संघ शिविर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक 50 से अधिक टेंट जलकर खाक हो चुके हैं। आसमान में धुएं के बड़े-बड़े गुबार उठते देख मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सेक्टर 20 में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर

घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां तैनात हैं। तमाम आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है।

Ad Image
Ad Image

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया था। घटना के बाद प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment