Home वाराणसी काशी के विख्यात सरोद वादक पं. अमित भट्टाचार्य ने अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण ठुकराया, कहा- PM मोदी की अनुपस्थिति…

काशी के विख्यात सरोद वादक पं. अमित भट्टाचार्य ने अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण ठुकराया, कहा- PM मोदी की अनुपस्थिति…

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी. भदैनी मिरर। काशी के सेनिया घराने के विख्यात सरोद वादक पंडित अमित भट्टाचार्य (Pandit Amit Bhattacharya) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया। पंडित जी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी हमारे सांसद और प्रधानमंत्री हैं। यदि उन्हें आमंत्रण नहीं मिला है, तो मेरी प्राथमिकता देश है। उनकी अनुपस्थिति में मैं भी नहीं जाऊंगा।”

Ad Image
Ad Image

भारत का सम्मान सर्वोपरि

पंडित भट्टाचार्य ने रविवार को वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के सम्मान के बिना इस तरह के समारोह में जाना उचित नहीं होगा। उनका कहना है, “मैंने सुना है कि पीएम मोदी को इस आयोजन में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया है। ऐसे में मेरे लिए भी वहां जाना संभव नहीं है।”

Ad Image

अमेरिका नहीं, बनारस की शांति ही पसंद

Ad Image

पंडित अमित भट्टाचार्य ने बताया कि उन्हें 7 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण मिला था। यह न्योता राष्ट्रपति ट्रंप की शपथ ग्रहण समिति के चेयरमैन डॉ. जे. मार्क बर्न्स की ओर से भेजा गया था। हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए इसे ठुकरा दिया कि बनारस की शांति उनके लिए सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा, “मैं कभी अमेरिका नहीं गया, और अब विदेश जाने का मन भी नहीं करता। जो संतोष बनारस में है, वह कहीं और नहीं मिल सकता।”

Ad Image
Ad Image
Ad Image

ट्रंप को दी शुभकामनाएं

पंडित जी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका कार्यकाल सफल रहे और भारत-अमेरिका संबंध और प्रगाढ़ हों।

Ad Image
Ad Image

पंडित अमित भट्टाचार्य का परिचय

पं. अमित भट्टाचार्य, सेनिया घराने की एक प्रमुख हस्ती हैं। वे महान संगीतज्ञ उस्ताद अलाउद्दीन खान के शिष्य पं. ज्योतिन भट्टाचार्य के पुत्र हैं। पंडित अमित, नाद ब्रह्म के साधक के रूप में जाने जाते हैं। उनकी कला परंपरा भारत रत्न पं. रविशंकर और विदुषी अन्नपूर्णा देवी से जुड़ी हुई है।

Ad Image

20 जनवरी को ट्रंप लेंगे शपथ

डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति पद जीता। 20 जनवरी को वह वाशिंगटन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इस समारोह में विश्वभर के सांस्कृतिक प्रतिनिधियों और विशिष्ट राजनयिकों को आमंत्रित किया गया है।

भारतीय प्रतिनिधित्व को लेकर विवाद

कहा जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि, इस मुद्दे पर देश में कई चर्चाएं हो रही हैं।

Social Share

You may also like

Leave a Comment