Home वाराणसी DM ने दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक किया पैदल निरीक्षण, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दी यह हिदायत

DM ने दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक किया पैदल निरीक्षण, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दी यह हिदायत

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी: गंगा स्नान और बाबा काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और आवागमन को सुचारू बनाने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी एस. रामलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा ने विभिन्न घाटों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Ad Image
Ad Image

घाटों पर पैदल निरीक्षण

जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक पैदल चलते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश देते रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे कतार में रहकर सहयोग करें। इस दौरान दशाश्वमेध घाट, मान मंदिर घाट, त्रिपुर घाट, ललिता घाट, मणिकर्णिका घाट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया।

Ad Image

सुरक्षा और नाव संचालन के सख्त निर्देश

Ad Image

निरीक्षण के दौरान घाटों पर तैनात अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना लाइफ जैकेट किसी को भी नाव पर बैठने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा कि तैनात अधिकारी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करें ताकि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन और सुरक्षित गंगा स्नान का अनुभव हो।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

घाटों और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रमुख चौराहों और घाटों की निगरानी के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी काशी जोन टी. सरवनन, एसीपी, और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment