Home वाराणसी Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

Varanasi Top 10 News : एक क्लिक में पढ़ें बनारस की टॅाप 10 खबरें

by Ankita Yadav
0 comments

पुलिस कमिश्नर वाराणसी का बड़ा एक्शन! 74 अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर दर्ज, 18 अरेस्ट

महाकुंभ-2025 के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से निजात मिले इसको लेकर कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि सड़कें आवागमन हेतु हैं, सड़कों पर मलबा, दुकान, वाहन पार्किंग व किसी भी प्रकार के अनाधिकृत कब्जा हुआ तो कार्यवाही तय होगी. सड़कों पर किसी भी प्रकार का वेंडिंग जोन नही बनेगा.

Ad Image
Ad Image

चाइनीज मांझा से पतंग उड़ाया तो खैर नहीं, ड्रोन से हो रही निगरानी

प्रतिबंधित चाइनीज मंझे के इस्तेमाल रोकने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट के अफसरों ने थानेदारों को सख्त निर्देश दिए है. रविवार की शाम क्राइम मीटिंग में भी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने साफ़ कहा कि चाइनीज मांझे से अब किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो. जिसके बाद मकर संक्रांति से पूर्व सोमवार को पुलिस ने ड्रोन से निगरानी शुरु कर दी है. लंका पुलिस ने बीटू माल रश्मि नगर, भोगावीर, चित्तूपुर, साकेत नगर व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से पतंग उड़ाने वालों की निगरानी शुरु कर दी है

Ad Image

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : जन समर्थ पोर्टल के जरिए ऋण आवेदन करने को लगेगा कैम्प

Ad Image

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों और उनके कर्मचारियों के लिए सोलर रूफटॉप स्थापना की स्थिति पर चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जिले के 86 विभागों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वाराणसी जनपद में कुल 33,937 कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से 23,336 कर्मचारी वाराणसी के निवासी हैं। इन कर्मचारियों के आवासों पर सोलर रूफटॉप स्थापना के लिए पंजीकरण और बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

चाइनीज मांझा के खिलाफ जारी है कमिश्नरेट पुलिस का अभियान, 29 किलो मांझा संग युवक गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश के बाद वाराणसी कमिश्नरेट के सभी 28 थानों में चाइनीज मांझा के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पतंग और मांझा बेचने वाले दुकादारों के यहाँ छापेमारी कर रहे है. मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी मच्छोदरी (आदमपुर) विकास मिश्र ने अपनी टीम दरोगा नीरज कुमार सिह, रमाकान्त यादव, प्रशिक्षु दरोगा रविशंकर राय, अभय सिंह सेगर, कांस्टेबल राजीव यादव और श्याम स्वरुप के साथ कोयला बाजार जुमा मस्जिद के सामने बंद घर के पास चबूतरे से एक युवक को सफेद बोरे में चायनीज मांझा के साथ पकड़ा.

Ad Image
Ad Image

एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक में DM का आदेश- सभी सरकारी भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कराए

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में सोमवार को एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई. जिसमें उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समस्त सरकारी भूमि को तत्काल अवैध कब्जा मुक्त किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित हो. कोई भी सरकारी या विभाग की जमीन कब्जे में नहीं रहनी चाहिए.

Ad Image

महाकुंभ 2025: वाराणसी नगर निगम की विशेष तैयारियां, श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई क्यूआरटी

महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए वाराणसी नगर निगम ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में सोमवार को नगर आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी और बताया कि स्वास्थ्य, सफाई और यातायात सहित अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। नगर निगम द्वारा विभिन्न विभागों की संयुक्त क्वीक रिस्पांस टीम (क्यू०आर०टी०) बनाई गई है, जो 24×7 कार्य करेगी।

मकर संक्रांति से पूर्व 13 भिक्षुकों को किया गया रेस्क्यू

मकर संक्रांति से पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में भिक्षावृत्ति मुक्त काशी के तहत सघन अभियान चलाया गया. मकर संक्रांति पर शहर में जबरदस्त श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. सोमवार को दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया चौराहा के आस-पास अभियान चला. अभियान में अनिल कुमार, अधीक्षक, समाज कल्याण, निरूपमा सिंह, बाल कल्याण अधिकारी, धर्मेश कुमार सरोज व आनन्द कुमार मौर्य, पर्यवेक्षक, समाज कल्याण तथा विभा यादव, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, पुलिस बल, नगर निगम, समाज कल्याण, चाइल्ड लाइन एवं टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे.

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी में अस्थायी बस अड्डे का शुभारंभ

महाकुंभ 2025 के अवसर पर वाराणसी में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कृषक इंटर कॉलेज, हरहुआ में बनाए गए अस्थायी बस अड्डे का सोमवार को औपचारिक उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर वाराणसी ज़ोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा ने फीता काटकर इस सुविधा का आरंभ किया।

वाराणसी : फ्रंट लाईन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च,

वाराणसी। बस्तर में हुये पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में सोमवार को फ्रंट लाईन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने कचहरी मुख्यालय से कैंडल मार्च निकाला। पत्रकार हाथों में मोमबत्ती लेकर कचहरी मुख्यालय से पैदल चलते हुये बाबा भीम राव आंबेडकर प्रतिमा पर पहुँचे और दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक प्रकट किया।

Social Share

You may also like

Leave a Comment