Home वाराणसी राजातालाब से 488 कुंटल धान लेकर बिहार के लिए निकला ट्रक ड्राइवर बीच में ही हुआ फरार

राजातालाब से 488 कुंटल धान लेकर बिहार के लिए निकला ट्रक ड्राइवर बीच में ही हुआ फरार

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। कचनार राजातालाब से बिहार के पटना स्थित एक फर्म के लिए भेजा गया 488 कुंटल धान लेकर ट्रक ड्राइवर लापता हो गया। ट्रक और ड्राइवर दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Ad Image
Ad Image

जब राजातालाब के व्यापारी ने पटना पहुंचकर माल की स्थिति का पता किया, तो उन्हें जानकारी मिली कि उनकी धान की खेप वहां तक पहुंची ही नहीं। व्यापारी ने रामनगर स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

Ad Image
Ad Image

यह ट्रक भीटी रामनगर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से संबंधित था। व्यापारी जिबोध जायसवाल ने पटना की मदर इंडिया एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड को बिक्री के लिए 19 नवंबर 2024 को दो ट्रकों में 488 कुंटल धान भेजा था।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

धान की कीमत न मिलने पर व्यापारी ने बिहार की फूड कंपनी से संपर्क किया और भुगतान की मांग की। फूड कंपनी ने बताया कि उनके पास धान की खेप अभी तक नहीं पहुंची है।

Ad Image
Ad Image

इसके बाद परेशान जिबोध जायसवाल खुद बिहार पहुंचे और मामले की जांच की। उन्हें पता चला कि ट्रक ड्राइवर माल लेकर अब तक वहां नहीं पहुंचा।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment