Home वाराणसी वाराणसी: 6 साल में 1.27 लाख कैंसर मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन, 2 लाख से अधिक मरीजों की हुई स्क्रीनिंग

वाराणसी: 6 साल में 1.27 लाख कैंसर मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन, 2 लाख से अधिक मरीजों की हुई स्क्रीनिंग

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एम.पी.एम.एम.सी.सी. एवं एच.वी.सी.एच.) में पिछले 6 सालों में 1,27,105 कैंसर मरीजों का पंजीकरण हुआ है। कैंसर मरीजों को इलाज देने के साथ ही अब ये संस्थान शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

Ad Image
Ad Image

अस्पताल द्वारा हाल ही में जहां कैंसर के क्षेत्र में बेसिक रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए समर्पित लैब की स्थापना की गई, वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू. जी. सी.) द्वारा ए.म.पी.एम.एम.सी.सी. एवं एच.बी.सी.एच. को होमी भाभा नेशनल इंस्टिट्यूट (डीम्ड विश्वविद्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार) का ऑफ साइट कैंपस का भी दर्जा मिला है, जिससे यहां मेडिकल ऑकोलॉजी, सर्जिकल ऑकोलॉजी, रेडिएशन ऑकोलॉजी, ऑकोपैथोलॉजी एवं एनिस्थिसियोलॉजी सहित स्नातकोत्तर एवं सुपर स्पेशिलिटी के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।

Ad Image
Ad Image

उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीजों को गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध कराने के लिए इन दोनों अस्पतालों में हर साल नई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि कैंसर मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों के चक्कर न लगाने पड़े। पिछले साल शुरू हुई नई सेवाओं एवं सुविधाओं में मुख्य रूप से अतिरिक्त लीनियर एक्सलरेटर रेडिएशन मशीन, अतिरिक्त सीटी सिम्यूलेटर, मशीन, बैरियर लॉड्री, कम्पोस्ट मशीन इत्यादि।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

हर साल बढ़ रहे आंकड़ेः

टाटा स्मारक केंद्र, मुंबई के निदेशक डॉ. सुदीप गुप्ता ने बताया कि मरीजों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है। 2018 में जब अस्पताल शुरू हुआ था तब कुल 6307 मरीजों का पंजीकरण हुआ था, जो 2024 में बढ़कर 26,732 हो गया। 2018 से लेकर अब तक दोनों अस्पतालों में 1,27,105 मरीजों का पंजीकरण, 65,000 मरीजों की सर्जरी, 15,363 मरीजों को रेडियोथेरेपी और 4 लाख से अधिक कीमोथेरेपी की जा चुकी है।

Ad Image
Ad Image

मरीजों के बढ़ते आंकड़े चिंतनीय है, हालांकि इसमें काफी हद तक बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता और घर के पास एक ही छत के नीचे कैंसर से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलना भी है। गुणवत्तापरक और किफायती इलाज उपल्बध होने से न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीज भी इलाज के लिए यहीं आते हैं।

Ad Image

दो लाख से अधिक लोगों की कैंसर स्क्रीनिंगः

किसी भी बीमारी की समय रहते पहचान होने से न केवल बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है, बल्कि इसके प्रभावी प्रबंधन में भी मदद मिलती है। उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए अस्पताल द्वारा विभिन्न तरह के जांच अभियान चलाए जा रहे हैं और अब तक 2 लाख से अधिक लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें 1,68,000 महिलाओं की स्क्रीनिंग शामिल है। स्क्रीनिंग में मुख्य रूप से मुह का कैंसर, स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर शामिल है।

350 करोड़ रुपये का निःशुल्क इलाजः

कैंसर का इलाज लंबे समय तक चलने के कारण कई बार मरीज इलाज पूरा करने में असमर्थ होते हैं। वहीं अस्पताल आने वाले ज्यादतर कैंसर मरीज आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होते हैं। ऐसे मरीजों को इलाज में मदद करने के लिए अस्पताल में चिकित्सकीय समाजिक विभाग (एम.एस.डब्ल्यू.) है, जो अब तक 38,262 मरीजों को विभिन्न प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़ी योजनाओं के जरिए 350 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का इलाज उपलब्ध करा चुका है।

विभाग द्वारा न केवल ऐसे मरीजों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाता है, बल्कि उसके लिए सभी तरह के कागजी कार्रवाई में भी मदद की जाती है।

दान दाताओं का आभारः डॉ. गुप्ता ने आगे बताया कि मरीजों की संख्या में हो रही बढ़तोरी को देखते हुए नई सुविधाओं के साथ साथ वर्तमान सेवाओं का विस्तारण भी बेहद जरूरी है, जिसे कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सी.एस.आर.) के जरिए पूरा किया जा रहा है। अब तक अस्पताल को 136 करोड़ रुपये से अधिक का सीएसआर मिल चुका है, जिसके लिए हम सभी दानदाताओं का शुक्रगुजार हैं। इन राशि से अस्पताल में कई तरह की सुविधाएं मरीज हित को देखते हुए शुरू की गई हैं। अस्पताल में उत्तर प्रदेश सरकार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉर्दन कोल फिल्डस लिमिटेड, आई.सी.आ.सी.आई. बैंक, ए.च.डी.एफ.सी. बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्केम लैबोरेट्रीज, सी.ई.आई.एल., एडसिल, सिडबी इत्यादि कंपनियां सीएसआर के तहत मदद कर रही हैं

Social Share

You may also like

Leave a Comment