वाराणसी,भदैनी मिरर। ललिता घाट (वाराणसी) पर एक साथ स्नान कर रहे दो श्रद्धालुओं का पैर फिसलने से वह डूबने लगे. ड्यूटी में तैनात जल पुलिस के सिपाही ने बिना देर किए उनका सहारा बना और उनके जीवन की रक्षा कर ली. सिपाही के इस साहसिक कार्य की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की.
जानकारी के अनुसार मुंडगोड (कर्नाटक) उत्तर कन्नड़ से मंजूनाथ हीरेमठ और उनके मित्र बसैया श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे है. वह शनिवार सुबह ललिता घाट पहुंचकर गंगा स्नान करने लगे. इसी दौरान पैर फिसलने से मंजूनाथ अनियंत्रित हो गए, उसे बचाने के लिए बसैया ने हाथ वह भी अनियंत्रित हो गए. घाट पर ड्यूटी में तैनात जल पुलिस के सिपाही वैभव सिंह ने दोनों को बचाया. घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने जल पुलिस की तारीफ की. श्रद्धालुओं ने यूपी पुलिस का आभार जताया.