Home वाराणसी BHU अस्पताल के चिकित्साधीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष ने किया एलान

BHU अस्पताल के चिकित्साधीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष ने किया एलान

by Bhadaini Mirror
0 comments

बेड को डिजिटल लॉक किए जाने से है विभागाध्यक्ष खफा

Ad Image
Ad Image

पहले भी दी थी आमरण अनशन की चेतावनी

Ad Image
Ad Image

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के हृदय रोग विभाग के 41 बेड को डिजिटल लॉक किए जाने के मामले को एक बार पुनः कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. ओम शंकर ने उठाया है. प्रोफेसर ओम शंकर ने साफ कहा है कि मरीजों के बेड का डिजिटल लॉक न खोलकर अस्पताल के चिकिसाधीक्षक प्रो. के.के. गुप्ता नरसंहार करा रहे है. प्रोफेसर ओम शंकर ने कहा है कि यदि बेड के डिजिटल लॉक नहीं खुलते है तो वह चिकित्साधीक्षक पर सामूहिक नरसंहार का मुकदमा दर्ज करवाएंगे.
प्रोफेसर ओमशंकर ने कहा है कि पिछली बार जब मैने कुलपति आवास पर अनशन पर बैठने की घोषणा की थी तो आईएमएस बीएचयू के निदेशक एस. एन. संखवार के आश्वासन पर हमने अनशन को स्थगित कर दिया था. लेकिन धीरे- धीरे अब समय खत्म हो गया है. मैं पुनः इस बाबत विश्वविद्यालय के अधिकारियों को पत्र लिखूंगा और कार्रवाई न होने पर अनशन पर बैठने को बाध्य होऊंगा. कहा कि यह लड़ाई पिछले दो सालों से हम अपने लिए नहीं बल्कि पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और नेपाल तक के आने वाले गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment