Home वाराणसी जिलाधिकारी ने किया नमो घाट का निरीक्षण, काशी तमिल संगमम 3.0 की तैयारियों का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने किया नमो घाट का निरीक्षण, काशी तमिल संगमम 3.0 की तैयारियों का लिया जायजा

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। काशी तमिल संगमम 3.0 के सफल आयोजन को लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को नमो घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने अब तक हुई तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Ad Image
Ad Image

व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एडीएम (एफआर) वंदिता श्रीवास्तव और पंडाल लगाने वाले ठेकेदार के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने पिछले साल आयोजित काशी तमिल संगमम की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए इस बार की तैयारियों को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

Ad Image

इन व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

Ad Image

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान **पंडाल, स्टेज, वीआईपी ग्रीन रूम, सेफ हाउस, मोबाइल टॉयलेट, फैसिलिटेशन व्यवस्था, डायस प्लान, अतिथियों के लिए अंगवस्त्रम और मोमेंटो, फूड कोर्ट और हैंडीक्राफ्ट स्टॉल जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिनकी भी ड्यूटी लगाई गई है, वे अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन करें ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम 3.0 वाराणसी के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसकी तैयारियों में कोई भी कमी न रहे।

Ad Image
Ad Image

गौरतलब है कि काशी तमिल संगमम 3.0 का आयोजन वाराणसी में दक्षिण भारतीय और उत्तर भारतीय संस्कृति के मेल को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद खास माना जाता है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment