वाराणसी। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए गुड लक पार्टी और कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्र, छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम और नृत्य, संगीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मिस फेयरवेल यषस्वी तिवारी तथा मिस्टर फेयरवेल मृत्युन्जय यादव को सम्मानित किया गया तथा सभी कक्षाध्यापक, कक्षाध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को दही, पेड़ा खिलाकर बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने की शुभकामनाएँ दी गयी।
प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी बच्चों को आषीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने सभी छात्र, छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएँ दी और जीवन में अच्छे मुकाम हासिल करने का आषीर्वाद दिया।
मंच संचालन अनुष्का पाण्डेय तथा अंषिका पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएँ, षिक्षक, षिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।