Home वाराणसी चोलापुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, शव रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

चोलापुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, शव रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के पलहीपट्टी चौराहे पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग की।

Ad Image
Ad Image

ग्रामीणों ने हादसे के बाद ट्रैक्टर को घेर लिया, लेकिन चालक मौका पाकर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़कों पर हादसे कर रहे हैं।

Ad Image

घर लौटते वक्त हुआ हादसा

Ad Image

शिवरामपुर निवासी कौशल कुमार मौर्या, जो एक एजेंसी में काम करता था, शुक्रवार रात करीब 10 बजे ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। पलहीपट्टी चौराहे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान कौशल बाइक समेत ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

सूचना पर गोसाईपुर चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लहूलुहान युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गई। सुबह जब कौशल का शव घर पहुंचा तो परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा और परिवार का सहारा था।

Ad Image
Ad Image

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर प्रदर्शन शांत कराया और मामले की जांच का आश्वासन दिया।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment