मिर्जापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में 22 वर्षीय सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की बुधवार रात हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई, जब वह घर लौट रहा था। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिससे हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। घायल अवस्था में प्रियांशु को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रियांशु के पिता ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है।
पिता ने की अखिलेश यादव से मदद की अपील
प्रियांशु के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, “हमारी मदद करें। आपका एक सिपाही मारा गया है।”
कुल्हाड़ी से हमला, खून दूर तक फैला
परिवार के अनुसार, बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे प्रियांशु स्कूटी से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गली में पहुंचा, शिव मंदिर के पास घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे घेर लिया। उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद हमलावरों ने कुल्हाड़ी और चाकू से प्रियांशु के सिर और गले पर हमला कर दिया। हमले के दौरान खून 10 फीट तक फैल गया। शोर सुनकर स्थानीय लोग बाहर आए, जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए।
150 मीटर दूर हुआ हमला
प्रियांशु पर हमला उसके घर से महज 150 मीटर की दूरी पर हुआ। पड़ोसियों ने परिवार को घटना की सूचना दी। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे और घायल प्रियांशु को वाहन पर बिठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोस के एक युवक से प्रियांशु का झगड़ा हुआ था। परिवार ने उसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि प्रियांशु के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे उसकी जान चली गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
अखिलेश यादव से कई बार मिल चुका था
प्रियांशु के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने बताया कि उनका बेटा सपा का सक्रिय सदस्य था और पार्टी के कार्यक्रमों और प्रदर्शनों में भाग लेता था। वह अखिलेश यादव से भी कई बार मिला था।
आइस फैक्ट्री में करता था नौकरी
प्रियांशु एक आइस फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी मां किरण देवी का पहले ही निधन हो चुका है। बड़े भाई इशु ओझा भी प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि पिता सुरेश कचहरी में मुंशी हैं। दो भाइयों में प्रियांशु सबसे छोटा था।
एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया- परिजनों ने तीन नाम नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। इसमें से दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। तीसरे की तलाश जारी है।