वाराणसी। राजातालाब में उप जिलाधिकारी सई आश्रित शाकमुरी ने राजातालाब तहसील परिसर में अपनी कार में ही बैठकर कोर्ट की सुनवाई शुरू की। यह कदम उन्होंने तहसील के एक वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष चौबे के विरोध के चलते उठाया।
संतोष चौबे का कहना था कि शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर जब उन्होंने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, तब उप जिलाधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इसके बाद, संतोष चौबे ने कोर्ट का बहिष्कार करते हुए बार एसोसिएशन से निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की थी, जिस पर मंगलवार को निर्णय लिया जाना था।
विरोध के बावजूद, उप जिलाधिकारी ने कार में बैठकर मुकदमों की सुनवाई जारी रखी। हालांकि, वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप के बाद, संतोष चौबे और उप जिलाधिकारी के बीच बातचीत हुई। दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद गतिरोध समाप्त हो गया, और उप जिलाधिकारी ने फिर से अपने न्यायालय कक्ष में मुकदमों की सुनवाई शुरू कर दी।