Home वाराणसी माहवारी स्वच्छता पर महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली, सैनेट्री पैड बांटकर किया जागरूक

माहवारी स्वच्छता पर महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली, सैनेट्री पैड बांटकर किया जागरूक

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी : आशा ट्रस्ट और लोक समिति के संयुक्त प्रयास से चंदापुर गाँव में माहवारी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं और लड़कियों ने चंदापुर बाजार से जयापुर गांव तक एक जागरूकता रैली निकाली।

रैली में महिलाओं ने “माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो” और “मां बनने पर गर्व है, फिर माहवारी पर क्यों शर्म है” जैसे नारे लगाए। सभी के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर माहवारी स्वच्छता को लेकर स्लोगन लिखे थे।

इस दौरान आशा सिलाई केंद्र चंदापुर में माहवारी स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में माहवारी को लेकर भ्रांतियों और संकोच को छोड़ने पर चर्चा हुई और पीरियड के दौरान साफ सफाई और संतुलित खानपान की जानकारी दी गई। किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने कहा कि माहवारी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसको लेकर महिला या किशोरियों को अपवित्र मानने और धार्मिक अनुष्ठानों से दूर रखने की समाज की अवधारणा को बदलने की आवश्यकता है। इस दौरान लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित किया गया।

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के 70 गांवों में माहवारी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रैली की अगुवाई लोक समिति से सोनी, संचालन मैनब, धन्यवाद आशा राय ने किया। रैली में मुख्य रूप से मैनब सिताबुन मनीषा, आशा, रानी, जीरा, मुनरा, प्रिया ,माला, चंदा, शीला, प्रभावती, रूखसाना, शहनाज, सलमा, सबीना, मेहरुनीशा, बदरूनीशा, शहजादी, कुसुम, रबीता,मधुबाला, मधु, अनीता आदि लोग मौजूद रहीं।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment