वाराणसी, भदैनी मिरर। आर्मी शूटिंग एरिया के पास शनिवार को एक हादसा हो गया, जब अभ्यास के दौरान एक जवान की गोली लक्ष्य से भटककर रेंज की बाउंड्री से बाहर चली गई। इस गोली ने बाउंड्री वॉल के पास धूप सेंक रही एक महिला को घायल कर दिया।
शिवपुर की रहने वाली चांदनी भारद्वाज (27), जो दिनेश भारद्वाज की पत्नी हैं, शनिवार सुबह आर्मी बाउंड्री वॉल के पास धूप सेक रही थीं। उसी समय कादीपुर खुर्द जंगल में सेना के जवान फायरिंग अभ्यास कर रहे थे।
इस दौरान, एक जवान का निशाना चूक गया और गोली कैंपस की बाउंड्री से बाहर निकलकर चांदनी के दाएं कंधे पर जा लगी। गोली लगने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ीं और खून से लथपथ हो गईं।
आसपास मौजूद लोगों ने समझ लिया कि गोली फायरिंग रेंज से आई है। उन्होंने तुरंत गेट पर तैनात जवानों को इसकी सूचना दी और स्थानीय पुलिस को भी बुलाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में दीन दयाल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया और उपचार शुरू कर दिया।
चांदनी की हालत फिलहाल स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन और करीबी लोग अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। सेना और पुलिस दोनों घटना के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।