वाराणसी,भदैनी मिरर। महाकुंभ में बुधवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। इस कैबिनेट बैठक में सीएम योगी समेत यूपी सरकार के सभी 54 मंत्री शामिल हुए। सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी दी। संबोधन के अंत में उन्होंने ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद और आशीष पटेल का जिक्र किया।


कैबिनेट बैठक के अंत में सीएम योगी ने हल्के-फुल्के अंदाज में सहयोगी दलों के नेताओं का नाम लेते हुए कहा, “राजभर जी कहां हैं, आशीष पटेल कहां हैं, और निषाद जी कहां हैं? आप लोग पीछे क्यों छिपे हैं?” सीएम का यह अंदाज मंत्रियों के बीच हंसी-मजाक का माहौल लेकर आया। सीएम योगी ने इशारों-इशारों में यह साफ किया कि यूपी में एनडीए गठबंधन के नेताओं में कोई मनमुटाव नहीं है। सभी एकजुट है।


प्रयागराज और यूपी के अन्य क्षेत्रों में विकास की रफ्तार और तेज की जाएगी. गंगा एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज, रोजगार योजनाएं, और निवेश के नए अवसर राज्य को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.


