बागपत के एक स्कूल में पढ़ने वाली 7 वर्षीया छात्रा को प्ले ग्राउंड में अचानक गिर गई. बच्ची दो साल से नानी के घर रहती थी. गुरुवार को स्कूल में साथी छात्राओं के साथ खेल रही बच्ची प्ले ग्राउंड में गिरी तो उसको बड़ौत के एक अस्पताल ले जाया गया. बच्ची के मौत का प्रारंभिक कारण “हार्ट अटैक” से बताया गया है. घटना बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कलां गांव के एक विद्यालय की है.
संदीप की पुत्री अपेक्षा कक्षा 1 की छात्रा है. अपेक्षा बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौली गांव की रहने वाली है. वह पिछले दो सालों से नाना के पास रहकर गांव के ही एक स्कूल में पढ़ाई करती है. गुरुवार सुबह अपेक्षा अपने साथ की छात्राओं के साथ स्कूल गई थी. खेलते समय अपेक्षा खेल मैदान में गिरी और बेहोश हो गई. अपेक्षा के मामा स्कूल पहुंचे और अस्पताल लेकर भागे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के बाद जैसे ही उसके मां और पिता को जानकारी हुई वह बदहवास हो गए. परिवार में चीख पुकार मची है।