Home वाराणसी वक्फ बोर्ड विवाद: यूपी कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों की एंट्री पर पाबंदी, पुलिस कमिश्नर ने परखी सुरक्षा

वक्फ बोर्ड विवाद: यूपी कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों की एंट्री पर पाबंदी, पुलिस कमिश्नर ने परखी सुरक्षा

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी कॉलेज में चल रहे विवादों के बीच पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल बुधवार को कॉलेज परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कॉलेज के हर हिस्से का निरीक्षण किया और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने पुलिस को परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए. पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी कॉलेज एक शैक्षणिक संस्था है और यहां केवल शिक्षा संबंधित गतिविधियाँ ही होनी चाहिए.

Ad Image
Ad Image

पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसके लिए विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया है. उनका मुख्य उद्देश्य है कि परीक्षा का माहौल शांतिपूर्ण तरीके से चले और छात्रों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आए. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज परिसर में शांति बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केवल कॉलेज से जुड़े लोगों को ही परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है और इसके लिए कॉलेज प्रशासन से समन्वय किया गया है. इससे पहले, वक्फ बोर्ड की 6 साल पुरानी नोटिस को लेकर विवाद छिड़ गया था, जिससे परिसर का माहौल गरमा गया था.

Ad Image
Ad Image

मस्जिद में नमाजियों की बढ़ती संख्या और मंगलवार को छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया. प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने सात छात्रों को हिरासत में लिया था. पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके और कॉलेज में शांति बनी रहे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment