Home वाराणसी विविधा’24: सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन में हुआ युवा महोत्सव के पहले दिन का धमाकेदार आगाज़, पार्टी शेकर्स बैंड ने दी शानदार परफॉर्मेंस

विविधा’24: सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन में हुआ युवा महोत्सव के पहले दिन का धमाकेदार आगाज़, पार्टी शेकर्स बैंड ने दी शानदार परफॉर्मेंस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में आयोजित विविधा’24 – इंटर कॉलेज युवा महोत्सव के पहले दिन ने ऊर्जा और उत्साह से भरपूर माहौल के साथ शुरुआत की। इस युवा महोत्सव का मुख्य आकर्षण पार्टी शेकर्स बैंड की लाइव परफॉर्मेंस रही, जिसने दर्शकों को अपनी धुनों और तालों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

Ad Image
Ad Image

महोत्सव का शुभारंभ सनबीम समूह की सहायक निदेशक प्रतिमा गुप्ता के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविकास और सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में सनबीम समूह के COO श्री संदीप मुखर्जी, प्रशासनिक अधिकारी सरिता राव, प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ सेन, और अकादमिक सलाहकार डॉ. विभा श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। सभी ने पार्टी शेकर्स बैंड के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए आयोजन की सफलता की कामना की।

Ad Image

पार्टी शेकर्स बैंड का जादू

Ad Image

पहले दिन का मुख्य आकर्षण पार्टी शेकर्स बैंड की धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस थी। उनकी संगीतमय प्रस्तुति ने छात्रों और उपस्थित दर्शकों को जोश और उत्साह से भर दिया। छात्रों ने तालियों और डांस के साथ इस अद्वितीय अनुभव का भरपूर आनंद लिया। बैंड की धुनों ने महोत्सव के पहले दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

Ad Image
Ad Image

आने वाले कार्यक्रमों की झलक

पहले दिन की शानदार शुरुआत के बाद, विविधा’24 में अगले कुछ दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं और अन्य रचनात्मक गतिविधियों की भरमार रहेगी। यह महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा और उत्साह दिखाने का अच्छा मौका होगा.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment