वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए संभावित आतंकी हमलों से निपटने की तैयारी के तहत आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना और अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। मॉक ड्रिल में सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया और सतर्कता का परीक्षण किया गया।
इस मॉक ड्रिल में बम निरोधक दस्ता, फायर सर्विस, कमांडो यूनिट, और पीएसी बलों ने अपनी त्वरित कार्रवाई और रणनीतियां प्रदर्शित कीं। परिसर की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों ने आपातकालीन स्थितियों में त्वरित निर्णय लेने और उचित कार्रवाई करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
अधिकारियों ने अभ्यास के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुझाव दिए, ताकि भविष्य में किसी भी आपदा या आतंकी घटना से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। ऐसे अभ्यास न केवल सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता को सुनिश्चित करते हैं, बल्कि उनकी तैयारियों और क्षमताओं को भी मजबूत बनाते हैं।
अभ्यास में विभिन्न सुरक्षा इकाइयों के उच्चाधिकारी और प्रभारी, जैसे सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव और नितिन तनेजा, सहायक सेनानायक सीआरपीएफ पंकज कुमार, क्यूएटी प्रभारी रामलखन, बीडीडीएस प्रभारी पप्पू यादव, कमांडो प्रभारी महंगी प्रसाद, और फायर सर्विस के मु0आ रामू कुमार अपनी टीमों सहित शामिल हुए।