Home वाराणसी चोरी और लूट करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, DCP बोले- खोली जाएगी हिस्ट्रीशीट

चोरी और लूट करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, DCP बोले- खोली जाएगी हिस्ट्रीशीट

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश को कैंट और लालपुर थाने की पुलिस ने अरेस्ट किया है. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर पहले से ही कई गंभीर मुकदमें है. नशे का आदी होने से वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. इसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. शातिर बदमाश के कब्जे से पुलिस ने चोरी गये आभूषण, घटना में प्रयुक्त बाइक व ₹ 89 हजार नगद बरामद किया है.

Ad Image
Ad Image

घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवणन ने किया. बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान विजय श्रीवास्तव निवासी  पाण्डेय विहार कालोनी (नवलपुर-बसही) शिवपुर के रुप में हुई है. कैंट पुलिस ने इसे प्लेटफार्म संख्या 9 के पास से गिरफ्तार किया है.  शातिर बदमाश ने 17 जून को सरसौली कैंट में घर के बाहर खड़ी होकर ब्रश कर रही विजय कुमार सिंह की पत्नी के गले में सोने की चेन खींच लिया था.
इसके आलावा 12 अगस्त को सत्ती माता मंदिर टकटकपुर (कैंट) निवासी रेखा देवी (उमा) के बंद मकान को दिनदहाड़े खंगाल दिया था.

Ad Image
Ad Image

जमानत करवाने वालों की होगी जांच

Ad Image
Ad Image

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि गिरफ्तार विजय श्रीवास्तव के ऊपर पहले से 9 मुकदमें दर्ज है. यह कई बार जेल जा चुका है. नशे का आदी होने की वजह से यह चोरी और लूट की घटना कारित करता है. अब इसकी जमानत करवाने वालों की जानकारी की जा रही है. पुलिस इसके जमानत तोड़वाएगी और हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जाएगी

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment