29
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के ट्रांसजेंडर समुदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर के नेतृत्व में किन्नर समाज के लोगों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान किन्नर समुदाय के उत्थान को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सलमा किन्नर ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो विपक्ष से सवाल पूछे.
सलमा किन्नर ने कहा कि सबके वोटों का मोल है, हमारे वोटों का मोल क्यों नहीं है. देश के 543 सांसद आखिर हमारे लिए आरक्षण पर चर्चा क्यों नहीं करते. हमारी समस्याओं पर चर्चा क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि अब हम अपनी आवाज खुद बुलंद करेंगे. आरक्षण की मांग करने वालों में कमलेश किन्नर, वेरोनिका किन्नर, अनुज पांडेय, सृष्टि किन्नर और वैशाली (सोशल वर्कर) शामिल रही.
यह है ट्रांसजेंडरो की माँग
- नौकरियों में आरक्षण 5 प्रतिशत
- स्वास्थ्य में 5 प्रतिशत आरक्षण
- शिक्षा में 5 प्रतिशत आरक्षण
- नेशनल किन्नर (ट्रांसजेंडर आयोग) का गठन
- ट्रांसजेंडरो को लोकसभा में आरक्षण 5 प्रतिशत
- विधानसभा में 5 प्रतिशत आरक्षण
- राज्य सभा में 3 प्रतिशत आरक्ष