यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर ईडी का शिकंजा: लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4 जब्त, वाराणसी समेत कई शहरों में छापेमारी
अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति फ्रीज
नई दिल्ली,भदैनी मिरर | अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने उनकी दो लग्जरी कारें - लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4- जब्त कर ली हैं।
ईडी अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को की गई। इस दौरान दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ और वाराणसी समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की गई।



ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े होने का शक
ईडी का कहना है कि जिन ठिकानों पर तलाशी ली गई, वे अनुराग द्विवेदी और कुछ संदिग्ध ऑनलाइन गेमिंग व सट्टेबाजी एप्स से जुड़े हैं। जांच एजेंसी को आशंका है कि इन एप्स के जरिए अपराध से अर्जित धन को इकट्ठा कर उसे इधर-उधर निवेश किया गया।

छापेमारी के दौरान ईडी ने दो महंगी गाड़ियों के अलावा अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
इससे पहले भी हुई थी बड़ी बरामदगी
इससे पहले 17 दिसंबर 2025 को भी ईडी ने इसी मामले में लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली में 10 ठिकानों पर तलाशी ली थी। उस कार्रवाई में एजेंसी ने
लैम्बोर्गिनी,मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा थार जैसी चार महंगी गाड़ियां जब्त की थीं।
इसके अलावा करीब 20 लाख रुपये नकद, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए थे।

दुबई में निवेश और हवाला कनेक्शन के सबूत
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए दुबई में रियल एस्टेट निवेश किया गया। एजेंसी को हवाला नेटवर्क के जरिए पैसे भेजे जाने के भी सबूत मिले हैं। अब तक करीब 3 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां फ्रीज की जा चुकी हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस की एफआईआर से शुरू हुई जांच
ईडी ने बताया कि यह पूरी मनी लॉन्ड्रिंग जांच पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर शुरू की गई थी। जांच एजेंसी अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।
ईडी का कहना है कि मामले में जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
