Movie prime
Ad

वाराणसी में होगा 'युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन', 500 प्रतिनिधि करेंगे नशामुक्त भारत पर मंथन

18 से 20 जुलाई तक चलेगा राष्ट्रीय आयोजन, 'काशी घोषणापत्र' बनेगा नशामुक्त भारत का रोडमैप

Ad

 
Mansukh
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आगामी 18 से 20 जुलाई, 2025 तक वाराणसी में तीन दिवसीय ‘युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन’ के आयोजन की घोषणा की है। इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में देशभर से 500 युवा प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो नशामुक्त भारत के लक्ष्य को लेकर एकजुट होकर विचार-विमर्श करेंगे।

Ad
Ad

डॉ. मांडविया ने बताया कि इस आयोजन में देश के 100 से अधिक आध्यात्मिक संगठनों की युवा इकाइयां भाग लेंगी। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाना, उन्हें आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जागरूक करना और 2047 तक नशामुक्त भारत की दिशा में ठोस रणनीति बनाना है।

Ad
Ad

सम्मेलन की थीम:

“विकसित भारत के लिए नशामुक्त युवा”

डॉ. मांडविया ने कहा, “भारत की 65% आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है। यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन नशा आज युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इस खतरे से निपटने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे।”

Ad

सम्मेलन की खास बातें:

  • 500 युवा प्रतिनिधियों की भागीदारी, जो आध्यात्मिक संगठनों से जुड़े होंगे।

  • चार प्रमुख सत्रों में नशे से जुड़ी समस्याओं पर होगी गहन चर्चा:

    1. युवाओं पर नशे के प्रभाव

    2. नशा तस्करी और इसके पीछे का नेटवर्क

    3. सामाजिक अभियानों की भूमिका और असर

    4. नशामुक्त भारत 2047: कार्ययोजना और समाधान

  • काशी घोषणापत्र का होगा विमोचन – जो नशामुक्त भारत का राष्ट्रीय रोडमैप बनेगा।

  • आयोजन गंगा घाटों के आध्यात्मिक वातावरण में होगा, जिससे इसका प्रभाव और गहराई बढ़ेगी।

सम्मेलन के साथ-साथ डॉ. मांडविया ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर ‘माई भारत’ स्वयंसेवकों द्वारा कारगिल पदयात्रा की भी घोषणा की। यह यात्रा फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ी होगी और देशभक्ति के संदेश के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।

पंजीकरण और जानकारी:

सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक युवा, संगठन और सामाजिक प्रतिनिधि 'माई भारत' पोर्टल (https://mybharat.gov.in) पर पंजीकरण कर सकते हैं। यहां सम्मेलन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां भी उपलब्ध हैं।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB