Movie prime

जूते की दुकान पर काम करने वाले युवक की मौत, परिजन बोले- बीमारी से था ग्रसित 

शराब के अत्यधिक सेवन का था आदी
Ad

Ad
 
dead body
Ad

1. लहुराबीर का रहने वाला था मृतक

2.दो साल में ही टूट गई थी मृतक की शादी

3. दो बच्चों की पहले हो चुकी है मौत

4.पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम

वाराणसी,भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड (भेलूपुर) कबीर नगर मार्ग पर स्थित एक जूते के दुकान के बाहर शनिवार सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया. दुकान संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Ad

BNS

सुजीत कुमार उर्फ मिंटू की उम्र करीब 37 साल बताई गई है. पिछले करीब ढाई साल से वह गुमटी में संचालित जूते मरम्मत की दुकान पर काम करता था. जानकारी मिलते ही मौके पर मृतक की बहन चंदा और भाभी रेखा पहुंची. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई व दो बहनों में दूसरे नंबर पर था. मृतक की वर्ष 2013 में शादी हुई थी और वर्ष 2015 में शादी टूट गई. मृतक के दो बच्चे हुए थे, लेकिन दोनो बच्चों की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. युवक बीते कई सालों से शुगर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित था. युवक शराब के अत्यधिक सेवन का आदी था उसे कई बार अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था.

Ad

Navneeta

Ad

Ad