Movie prime
Ad

वाराणसी में यात्रियों के लिए योगी सरकार बनाएगी 50 आधुनिक बस शेल्टर, मिलेंगी स्मार्ट सुविधाएं

लंका से सारनाथ और एयरपोर्ट रोड पर लगेंगे अत्याधुनिक बस शेल्टर

Ad

 
E Bus
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का लोकार्पण, बेहतर कनेक्टिविटी और मूलभूत सुविधाओं का कायाकल्प करने के बाद काशी में पर्यटकों की संख्या में अनवरत वृद्धि हुई है। यात्रियों की सुविधा के लिए योगी सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को रफ़्तार देने में जुटी है। पहले से ही शहरी यातायात को रफ़्तार देने के लिए रोपवे का निर्माण चल रहा है। इसी क्रम में योगी सरकार इलेक्ट्रिक बसों के मुसाफिरों के लिए आधुनिक और सुविधाजनक बस शेल्टर संचालित करेगी, जिससे पर्यटकों को बसों के इंतज़ार के लिए आरामदायक स्थान मिलेगा।

Ad

लंका से सारनाथ रोड और एयरपोर्ट रोड के विभिन्न स्थानों पर 50 बस शेल्टर संचालित करने की योजना है। इसमें से 10 बस शेल्टर पहले से संचालित हो रहे हैं।   काशी के यातायात को सुविधाजनक और गति देने के लिए योगी सरकार निरंतर सड़कों का चौड़ीकरण कराने के साथ ही नई सड़कें व फ्लाईओवर आदि का निर्माण करा रही है, जिससे यात्रियों-पर्यटकों के समय और पैसा दोनों की बचत हो। 

Ad
Ad

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी में करीब 40 अत्याधुनिक नए बस स्टॉप शेल्टर बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बस के इंतज़ार में अच्छी और सुव्यवस्थित जगह मिले। स्थान की उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग साइज का बस स्टॉप शेल्टर बनेगा। यह शेल्टर इको फ्रेंडली और सोलर पैनल युक्त होगा। वैकल्पिक रूप में बिजली का भी कनेक्शन रहेगा। डिस्प्ले पर भी बसों की सटीक जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा वेंडिंग जोन, पब्लिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट आदि कई सुविधाएं होंगी। 

Ad

life line hospital

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि वाराणसी में यात्रियों की सुविधा के लिए 50 आधुनिक बस स्टॉप  शेल्टर संचालित होने हैं। इसमें से 10 पहले से चल रहे है। 26 के लिए स्थान चिह्नित हो चुके हैं, जबकि 14 बस स्टॉप शेल्टर के लिए जल्द ही जगह चिह्नित हो जायेगा। जिससे यात्रियों को धूप,गर्मी, बरसात और ठंड में  काफी राहत मिलेगी। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की ओर से वाराणसी में 50 एसी इलेक्ट्रिक बस संचालित हो रही है।

Ad

Ad