
BHU IIT जिमखाना मैदान में योग दिवस की तैयारी, आसन, ध्यान एवं प्रणायाम का हुआ समन्वय
NCC ग्रुप मुख्यालय के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, बताये गये योग के फायदे




योग समावेश और योग धनुष कार्यकम में 500 एनसीसी कैडेट्स के अलावा महिलाओं, बच्चों ने लिया भाग
वाराणसी, भदैनी मिरर। अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी के तहत NCC ग्रुप मुख्यालय वाराणसी ’अ’ के निर्देशानुसार 24 मई को 2 यूपी ईएमई के तत्वाधान में योग समावेश और योग धनुष कार्यकम का शनिवार को अयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीएचयू आईआईटी के जीमखाना ग्राउंड में हुआ। इसमें अनेक प्रकार के आसन, ध्यान एवं प्रणायाम का समन्वय हुआ और इसी के तहत योग के फायदे बताये गये।


कार्यक्रम में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह अन्य सैन्य अधिकारी, कर्मचारी, लगभग 500 की संख्या में एनसीसी कैडेट्स, महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों ने हिस्सा लिया। प्रातःकाल के योग अभ्यास से सिर्फ एनसीसी के कैडेट्स ही नहीं बल्कि अन्य भागीदारों में शारीरिक, मानसिक विकास एवं देशभक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम पीएचडी की छात्रा कु. मोनिका के निर्देशन में आयोजित हुआ। इसमें लोगों ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ हिस्सा लिया। एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



