Movie prime
Ad

Yash Raj Films के नाम पर 2.83 करोड़ की ठगी, वाराणसी में कारोबारी से निवेश के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा

फिल्म निर्माण में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा, बाबतपुर होटल से शुरू हुई ठगी की कहानी, छह आरोपियों पर FIR
 

Ad

 
FIR badagaav
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर फिल्म निर्माण में निवेश कर दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर कर्नाटक के एक कारोबारी से 2 करोड़ 83 लाख रुपये की ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर बड़ागांव थाने में छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और धमकी समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Ad
Ad
Ad

कर्नाटक के टुमकुर निवासी गुरु प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में वाराणसी के मणिकर्णिका घाट स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं। उनके पूर्व परिचित अनिल कुमार रेड्डी ने उनकी मुलाकात मुंबई के अंधेरी स्थित दिलकप चेंबर में देव मोशन फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आनंद गुप्ता और पल्लवी गुप्ता से कराई थी। इस बैठक में प्रकाश मधुकर पाटिल और शीतल प्रमोद मेहता भी मौजूद थे।

Ad

यशराज फिल्म्स से अनुबंध का दावा

आरोप है कि सभी ने खुद को फिल्म निर्माता बताते हुए दावा किया कि देव मोशन फिल्म प्राइवेट लिमिटेड का यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंध है और वे एक बड़ी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ वाराणसी में भी होनी थी। इसी फिल्म में निवेश के बदले छह महीने के भीतर रकम दोगुनी लौटाने का भरोसा दिलाया गया।

Ad

बाबतपुर होटल से शुरू हुई ठगी

पीड़ित के अनुसार, 19 दिसंबर 2022 को वाराणसी के बाबतपुर स्थित एक होटल में पहली मुलाकात हुई, जहां आरोपियों ने 15 लाख रुपये नकद लिए। इसके बाद उसे मुंबई बुलाया गया, जहां होटल में हुई बैठक के दौरान 35 लाख रुपये का ड्राफ्ट और 15 लाख रुपये नकद लेकर कुल 50 लाख रुपये लिए गए। यह ड्राफ्ट पल्लवी गुप्ता के कहने पर एलसीआर ट्रेडर्स के नाम बनवाया गया था।

पटना भेजकर बढ़ाया भरोसा

आरोपियों ने फिल्म शूटिंग का हवाला देते हुए पीड़ित को पटना भेजा, जहां वह लगभग एक महीने तक रुका। इस दौरान भी उससे निवेश को लेकर लगातार बातचीत होती रही और भरोसा बढ़ाया गया। इसके बाद मई 2023 में वाराणसी में दोबारा बैठक कर 90 लाख रुपये नकद मंगाकर ले लिए गए।

खातों में ट्रांसफर हुई बड़ी रकम

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों के कहने पर उसने अलग-अलग समय पर शीतल प्रमोद मेहता के खाते में 50 लाख रुपये, प्रकाश मधुकर पाटिल को 30 लाख रुपये, जयंत कुमार को 25 लाख रुपये और गुरुदीप सिंह को 23 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इस तरह कुल 2 करोड़ 83 लाख रुपये की रकम आरोपियों ने हड़प ली।

फर्जी निकला अनुबंध, हत्या की धमकी

आठ महीने बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो टालमटोल शुरू हो गई। बाद में मुंबई जाकर जानकारी करने पर पता चला कि देव मोशन फिल्म प्राइवेट लिमिटेड का यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से कोई अनुबंध नहीं है और दिखाए गए दस्तावेज पूरी तरह फर्जी हैं।
पीड़ित का आरोप है कि 18 अगस्त 2025 को फोन और कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए आरोपी आनंद गुप्ता ने रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कहा गया कि दोबारा संपर्क करने पर उसकी हत्या कर शव गायब करा दिया जाएगा। इससे पीड़ित को जान-माल का गंभीर खतरा है।

पुलिस का बयान

बड़ागांव थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आनंद गुप्ता, पल्लवी आनंद गुप्ता, प्रकाश मधुकर पाटिल, लालू चंद गुप्ता, शीतल प्रसाद मेहता और अनिल कुमार रेड्डी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
वहीं, डीसीपी वरुणा जोन आकाश पटेल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है। संबंधित अधिकारियों को जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Ad