Movie prime

World Water Day : संकटमोचन फाउंडेशन ने निकाली 'रन फॉर क्लीन गंगा' मैराथन, गंगा की सफाई और प्रदूषण से मुक्ति का लिया संकल्प 

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। विश्व जल दिवस के मौके पर संकटमोचन फाउंडेशन ने गंगा की स्वच्छता और प्रदूषण मुक्ति के लिए एक खास पहल की। इस अवसर पर 'रन फॉर क्लीन गंगा' नामक एक विशाल मैराथन का आयोजन किया गया। 

BNS

यह मैराथन भैंसासुर घाट (राजघाट) से शुरू होकर तुलसीघाट तक आयोजित की गई। इस दौड़ में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने गंगा की सफाई और उसके प्रदूषण से मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। 

Ad

Navneeta

P K mukharjee

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल गंगा की स्वच्छता को बढ़ावा देना था, बल्कि लोगों को नदी के संरक्षण और प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रेरित करना था। इस तरह के आयोजन समाज में जागरूकता और जिम्मेदारी का अहसास दिलाते हैं और हम सभी को गंगा जैसे महत्वपूर्ण जल स्रोत की सुरक्षा के प्रति सजग बनाते हैं। 'रन फॉर क्लीन गंगा' के माध्यम से हजारों लोग इस नेक उद्देश्य से जुड़कर अपने योगदान की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

Ad

K V public

A Educare

देखें वीडियो

Ad

Ad