
महिला आयोग ने बीएचयू कुलपति, निदेशक और ट्रॉमा सेंटर प्रभारी को किया तलब
तीन अलग-अलग मामलों में कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार, आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार और ट्रॉमा प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह को 14 जुलाई को नई दिल्ली में पेश होने का आदेश

Jul 6, 2025, 11:32 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) एक बार फिर विवादों में है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने तीन अलग-अलग मामलों में बीएचयू के कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार, आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार और ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह को तलब किया है। आयोग ने इन अधिकारियों को 14 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली में पेश होने का आदेश दिया है।

सूत्र बता रहे है कि, जब से महिला आयोग ने तलब किया है, विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। बीएचयू ट्रामा सेंटर प्रभारी हर रोज कार्यवाहक कुलपति के साथ मीटिंग कर रहे है। लैंगिक अपराध के मामलों में विवि ने अब तक क्या कार्रवाई की और क्यों नहीं की, इन सभी तीखे प्रश्नों का जवाब महिला आयोग मांगेगा।


बीएचयू के आयुर्वेद संकाय की प्रो. नम्रता जोशी ने संकाय के डीन और रसशास्त्र विभाग के एक प्रोफेसर के खिलाफ गंभीर शिकायत महिला आयोग में दर्ज कराई है। आरोपों में मानसिक प्रताड़ना और संस्थागत पक्षपात शामिल हैं।
वहीं, BHU के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से जुड़ा एक अन्य मामला भी महिला आयोग में विचाराधीन है। इसमें एक पूर्व छात्रा द्वारा उत्पीड़न से संबंधित आरोप लगाए गए हैं, जिसकी जांच फिलहाल लंबित है।


तीसरे मामले में ट्रॉमा सेंटर से जुड़े व्यवहार और प्रबंधन से संबंधित एक महिला प्रोफेसर से जुड़ी शिकायत आयोग को प्राप्त हुई है।
इन तीनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने संबंधित शीर्ष अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जवाब देने के लिए कहा है।



