Movie prime

जेल अधीक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला डिप्टी जेलर का नैनी हुआ ट्रांसफर, उठ रहे सवाल!

13 मार्च को सीएम योगी को लिखा पत्र और 16 मार्च को तबादला

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

उत्पीड़न और गंदे शब्दों के प्रयोग का आरोप

आवाज न दबे इसके लिए डिप्टी जेलर ने बनाया था वीडियो

डिप्टी जेलर ने 4 माह पहले मुख्यालय पत्र देकर की थी शिकायत

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया का ही तबादला कर दिया गया है. मीना कन्नौजिया को जिला कारागार नैनी से संबद्ध कर दिया गया है. हिम्मत जुटाकर मीना कन्नौजिया ने जेल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर उमेश सिंह के खिलाफ आवाज उठाई थी. 

Ad

BNS

डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने 13 मार्च को ही पत्र लिखकर अपने जेल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर उमेश सिंह पर आरोप लगाया कि वह प्रताड़ित करने के साथ गंदे शब्दों का प्रयोग करते हैं. कहा कि जेल के सारे लोग जेल अधीक्षक के डर से उनकी बात मानते हैं. डिप्टी जेलर ने अपने उत्पीड़न के लिए चिट्ठी लिखने का एक वीडियो भी प्रसारित किया था. 

Ad

Bahal Cloth

नई पारी के शुरुआत की चर्चा

डिप्टी जेलर का तबादला और जेल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर उमेश सिंह पर कार्रवाई न होने से तरह-तरह की चर्चाएं सुर्खियों में है. यदि महिला अफसर ने आरोप लगाया तो जांच होनी चाहिए. सवाल यह है कि उमेश सिंह के पद पर बने रहने के बाबजूद आखिर जांच कैसे होगी? वहीं, चर्चा है कि जेल अधीक्षक का कार्यकाल भी कुछ ही दिनों का बचा है. वह सेवानिवृत्त हो रहे है. उसके बाद वह राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करेंगे. हालांकि यह आरोप महिला डिप्टी जेलर ने भी लगाए है.

Ad

SAS

Vikash Singh

Navneeta

 

Ad

Ad