Movie prime

जिला जेल अधीक्षक पर महिला डिप्टी जेलर ने लगाए गंभीर आरोप, CM से मांगा न्याय, वीडियो वायरल 

Ad

Ad
 
...
Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह पर महिला डिप्टी जेलर ने वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए है. महिला डिप्टी जेलर ने खुद के और अपने परिवार के जान का खतरा बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को 17 सूत्रीय पत्र भी लिखा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. महिला ने कहा है कि जेल अधीक्षक उमेश सिंह उच्चाधिकारियों को बरगलाकर गलत फीडबैक देते है. पूरे जेल में उनका भय है, उनके रहते निष्पक्ष जांच भी संभव नहीं है.

Ad

SAS

वायरल 1 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो में डिप्टी जेलर ने कहा है कि वह अपनी शिकायत लेकर 4 माह पहले मुख्यालय भी गईं, लेकिन कोई भी जवाब या कोई भी कार्रवाई अब तक नहीं हुई. वीडियो में मीना कन्नौजिया आगे कहती है कि सभी उच्चाधिकारी जेल अधीक्षक उमेश सिंह की ही सुनते है, क्योंकि जब नोट मिल जाता है तो कोई किसी की नहीं सुनता. महिला अफसर का आरोप है कि जेल अधीक्षक कहते है कि रिटायरमेंट के बाद वह भाजपा से चुनाव लड़ेंगे और कारागार मंत्री बनकर सबको सबक सिखाएंगे.

Ad

Bahal Cloth

बता दें, जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह के खिलाफ कई शिकायत की गई है, बावजूद इसके जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार अभी तक मौन है. इतना ही नहीं जिला कारागार में बंदी रहे प्रह्लाद गुप्ता जमानत के बाद जेल में व्याप्त भ्रष्टाचार की बातें करने लगे तो उनके खिलाफ जिला कारागार अधीक्षक ने रंगदारी का केस दर्ज करवा दिया. जिसके बाद प्रहलाद ने इसकी शिकायत डीजी जेल से की. डीजी जेल द्वारा करवाई गई जांच में जेल अधीक्षक प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए और उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था.

Ad

BNS Vikash Singh

Navneeta

Ad

Ad