Movie prime
Ad
Ad

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, युवती ने अफसरों से लगाई गुहार


महिला सहकर्मी ने शादी का वादा कर शारीरिक शोषण का लगाया गंभीर आरोप, अब कर रहा इंकार

Ad

 
Rape
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Ad


लखनऊ की मूल निवासी युवती वाराणसी में कर रही नौकरी


थाना लालपुर-पांडेयपुर पुलिस पर कार्रवाई से बचने का आरोप

वाराणसी, भदैनी मिरर।  वाराणसी में काम करने वाली एक युवती ने अपने ही सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त (एडिशनल सीपी) वाराणसी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

लखनऊ की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह इंडस टॉवर कंपनी में नौकरी करती है। इसी कंपनी में कार्यरत युवक से उसकी पहचान सितंबर 2024 में हुई। बातचीत के दौरान युवक ने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया और शादी का वादा किया।
पीड़िता के अनुसार, युवक ने अक्टूबर 2024 से लगातार शादी का झांसा देकर उसे अपने करीब किया। कई बार होटल और रूम पर बुलाकर शारीरिक संबंध भी बनाए। युवती का कहना है कि वह हर बार इस आधार पर राजी हुई कि शादी तय हो चुकी है।

युवती ने शिकायती पत्र में लिखा कि इस दौरान उसे कई बार प्राइवेट पार्ट में संक्रमण की समस्या भी हुई और डॉक्टर से इलाज करवाना पड़ा। वहीं, युवक लगातार शादी की बात को टालता रहा। पीड़िता का आरोप है कि मई 2025 में आरोपी की जॉब रोहतक शिफ्ट हो गई, इसके बाद उसने दूरी बना ली। जून में आरोपी ने कोर्ट मैरिज का आश्वासन दिया लेकिन वादा निभाने के बजाय गाजियाबाद चला गया और फोन उठाना बंद कर दिया। अब युवक ने साफ कह दिया कि शादी नहीं करेगा और रिश्ते को "टाइम पास" बताया।

Ad
Ad
Ad

Sunny Valley

युवती ने बताया कि उसने 19 जुलाई 2025 को शिकायती पत्र दिया था। डीसीपी वाराणसी के निर्देश पर थाना लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने बयान तो दर्ज किया लेकिन यह कहकर मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया कि युवती का स्थायी पता लखनऊ है।
पीड़िता का कहना है कि वह फिलहाल वाराणसी के पांडेयपुर में रह रही है और यहीं नौकरी करती है, इसलिए मुकदमा यहीं दर्ज होना चाहिए। उसने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए।

Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB