Movie prime
Ad

BHU के कार्यवाहक कुलपति की फोटो लगाकर भेजे जा रहे व्हाट्सअप मैसेज, हो जाएं सतर्क

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। साइबर फ्रॉड जनता को ठगने का कोई भी हथकंडा नहीं छोड़ना चाहते। अब काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार की तस्वीर लगाकर संदेश भेजे है रहे है। यह जानकारी होते ही विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया। विवि के जनसंपर्क कार्यालय से ऐसे फ्रॉड से बचने की अपील की गई है।

अपील में कहा गया है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आया है कि विश्वविद्यालय के सदस्यों एवं अन्य लोगों को अज्ञात नंबरों से रेक्टर एवं कुलपति (प्रभारी) प्रो. संजय कुमार के नाम और चित्र का दुरुपयोग कर भ्रामक संदेश भेजे जा रहे हैं। यह संभवतः धोखाधड़ी या ठगी के प्रयास हो सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की सलाह है कि ऐसे संदेशों के प्रति सतर्क रहें, जिनमें महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम और चित्र अज्ञात स्रोतों से भेजे जा रहे हों। कृपया ऐसे नंबरों/संदेशों को रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें, तथा यदि संबंधित व्यक्ति आपके परिचित हों तो उनसे सीधे संपर्क करें। अज्ञात नंबरों या संपर्कों से प्राप्त किसी भी अनुरोध पर कोई भी भुगतान या धन स्थानांतरण न करें।


भेजे गए थे बीएचयू में प्रवेश के दावे वाले भ्रामक संदेश

बीते 18 जुलाई को भी बीएचयू से एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया था कि बीएचयू प्रवेश अभ्यर्थियों एवं विद्यार्थियों को बीएचयू में एडमिशन के दावे वाले फर्जी एवं भ्रामक व्हाट्सऐप मैसेजेज़ भेजे जा रहे हैं। ऐसे संदेशों में कुछ ऑनलाइन लिंक/यूआरएल भी साझा किए जा रहे हैं और विद्यार्थियों से लिंक विजिट करने को कहा जा रहा है। इस संदर्भ में सभी प्रवेश अभ्यर्थियों/विद्यार्थियों को सूचित किया गया था कि विश्वविद्यालय केवल निम्नलिखित आधिकारिक ईमेल से ही प्रवेश संबंधी सूचना/संदेश भेजता है:

1. admission.help@bhu.ac.in 
2. admission@bhu.ac.in

विश्वविद्यालय प्रवेश संबंधित कोई भी सूचना आधिकारिक रूप से व्हाट्सऐप संदेश के माध्यम से नहीं भेजता। प्रवेश के बारे में कोई भी सूचना अभ्यर्थियों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दिए गए ईमेल पर भेजी जाती हैं। साथ ही साथ उनके छात्र पोर्टल पर भी अपडेट की जाती हैं।

Ad
Ad

life line hospital new

सभी विद्यार्थियों/प्रवेशार्थियों से अपील की जाती है कि वे ऐसे स्पैम/फर्जी संदेशों से सावधान रहें क्योंकि ये ठगों या असामाजिक व्यक्तियों/गुटों द्वारा धोखाधड़ी की कोशिश हो सकती है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि दाखिले के लिए वे नियमित रूप से अपना प्रवेश छात्र पोर्टल और ईमेल चेक करते रहें और आवश्यकता होने पर केवल बीएचयू द्वारा किये गई आधिकारिक संप्रेषण पर ही प्रतिक्रिया दें। प्रवेश से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी केवल bhu.ac.in  के Admissions वेबपेज पर ही जाएँ।

विश्वविद्यालय इन फर्जी संदेशों के माध्यम से होने वाली किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के लिए उत्तरदायी नहीं होगा

Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB