Movie prime

दिदिया के देवरा गाने को लेकर हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ वाराणसी में पुलिस से शिकायत, जाने क्या है पूरा मामला

Ad

Ad
 
दिदिया के देवरा गाने को लेकर हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ वाराणसी में पुलिस से शिकायत, जाने क्या है पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। रैपर गायक हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह के नए एल्बम में भोजपुरी टुकड़े को गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा इन दिनों चर्चा में है. इसी बीच वाराणसी में दोनों के खिलाफ शिकायत पत्र पड़ गया है. एडवोकेट कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचकर दोनों पर गाने के माध्यम से अश्लीलता फैलाने और सामाजिक रिश्तों की मर्यादा तार-तार करने का आरोप लगाया. जनसुनवाई कर रहे एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने ज्ञापन लिया.

Ad
दिदिया के देवरा गाने को लेकर हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ वाराणसी में पुलिस से शिकायत, जाने क्या है पूरा मामला

यो-यो वाले हनी सिंह के सांग 'मैनिएक' में भोजपुरी मुखड़ा भी है. जिसे गोरखपुर के छोटे से गांव की रहने वाली रागिनी विश्वकर्मा ने "दिदिया के देवरा चढवले बा नजरी" नाम से गाया है. जिसको लेकर समाज से अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. सोमवार को अधिवक्ता कमलेश त्रिपाठी ने ज्ञापन सौपने के बाद मीडिया से बातचीत की. कहा कि हमारा समाज पुरुषोत्तम भगवान राम के बताएं पदचिन्हों पर चलता है. सनातन सभ्यता में भाभी का स्थान माँ के समान है. इस गाने में भाषा-संस्कृति और रिश्तों की मर्यादा को नष्ट कर रहे है. इसके साथ ही समाज में फूहड़ता फैलाया जा रहा है.

Ad

नाम बड़ा तो जिम्मेदारी भी बड़ी

अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि बेशक हनी सिंह का नाम बड़ा है तो समाज में कुछ भी परोसने की स्वतंत्रता थोड़े न मिल जाती है. हनी सिंह को फॉलो करने वाले युवा है, ऐसे में वह जब अपने गाने में अश्लीलता फैलाएंगे तो निश्चित तौर पर युवा अश्लीलता की ओर भागेगा. ऐसे में हमने पत्रक देकर मांग की है कि दोनों (हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा) के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भी पत्र लिखकर अश्लीलता भरे गानों पर रोक लगाने की मांग की है.

Ad
दिदिया के देवरा गाने को लेकर हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ वाराणसी में पुलिस से शिकायत, जाने क्या है पूरा मामला

Ad

Ad