Movie prime

विविधा'24: सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन में हुआ युवा महोत्सव के पहले दिन का धमाकेदार आगाज़, पार्टी शेकर्स बैंड ने दी शानदार परफॉर्मेंस

Ad

Ad
 
विविधा'24: सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन में हुआ युवा महोत्सव के पहले दिन का धमाकेदार आगाज़, पार्टी शेकर्स बैंड ने दी शानदार परफॉर्मेंस
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में आयोजित विविधा'24 – इंटर कॉलेज युवा महोत्सव के पहले दिन ने ऊर्जा और उत्साह से भरपूर माहौल के साथ शुरुआत की। इस युवा महोत्सव का मुख्य आकर्षण पार्टी शेकर्स बैंड की लाइव परफॉर्मेंस रही, जिसने दर्शकों को अपनी धुनों और तालों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

Ad
विविधा'24: सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन में हुआ युवा महोत्सव के पहले दिन का धमाकेदार आगाज़, पार्टी शेकर्स बैंड ने दी शानदार परफॉर्मेंस

महोत्सव का शुभारंभ सनबीम समूह की सहायक निदेशक प्रतिमा गुप्ता के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविकास और सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में सनबीम समूह के COO श्री संदीप मुखर्जी, प्रशासनिक अधिकारी सरिता राव, प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ सेन, और अकादमिक सलाहकार डॉ. विभा श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। सभी ने पार्टी शेकर्स बैंड के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए आयोजन की सफलता की कामना की।

Ad

पार्टी शेकर्स बैंड का जादू

पहले दिन का मुख्य आकर्षण पार्टी शेकर्स बैंड की धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस थी। उनकी संगीतमय प्रस्तुति ने छात्रों और उपस्थित दर्शकों को जोश और उत्साह से भर दिया। छात्रों ने तालियों और डांस के साथ इस अद्वितीय अनुभव का भरपूर आनंद लिया। बैंड की धुनों ने महोत्सव के पहले दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

Ad

आने वाले कार्यक्रमों की झलक

पहले दिन की शानदार शुरुआत के बाद, विविधा'24 में अगले कुछ दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं और अन्य रचनात्मक गतिविधियों की भरमार रहेगी। यह महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा और उत्साह दिखाने का अच्छा मौका होगा.

https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1865305092456677403
Ad

Ad