
बरेका में हर्षोल्लास से मना विश्वकर्मा पूजा, आदिशिल्पी का हुआ पूजन


वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस रेल इंजन कारखाना में शिल्पकला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह, प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यशाला परिसर के विभिन्न शापों में बने भव्य विश्वकर्मा पूजा पंडालों में पहुँचकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की एवं समस्त बरेकाकर्मियों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।



बरेका के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों की साफ-सफाई के बाद फूल-पत्तियों, रंग-बिरंगे झंडियों और आकर्षक विद्युत लाइटों से सुसज्जित आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया था जिसमें आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के सुंदर चित्रों के समक्ष भक्ति, निष्ठा और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी।
महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में बरेका के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षगण एवं वरिष्ठ अधिकारी कार्यशाला के न्यू ब्लॉक शॉप पहुंचे और वहां आयोजित विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा की पूजा- अर्चना कर बरेका परिवार की सुरक्षा, समृद्धि एवं तकनीकी प्रगति की कामना की।
न्यू ब्लॉक शॉप में भगवान विश्वकर्मा की पूजा- अर्चना करने के बाद महाप्रबंधक महोदय क्रमशः टूल रूम, इंजन डिवीजन, लोको फ्रेम शॉप, पाइप शॉप,ट्रक मशीन शॉप,लोको असेंबली शॉप, टीएएस शॉप एवं लोको टेस्ट शॉप में आयोजित भव्य विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रमों में भी जाकर कर्मचारियों के साथ भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा- अर्चना किया तथा बरेका के कर्मचारियों की सुरक्षा,स्वास्थ्य एवं बरेका की तकनीकी प्रगति की कामना की।

उल्लेखनीय है कि महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के निर्देशन में पर्यावरण के प्रति सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए बरेका के कर्मचारियों ने कार्यशाला परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के स्थान पर उनके चित्रों की ही पूजा- अर्चना की।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव,प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर,श्री विवेक शील, प्रधान वित्त सलाहकार,श्री मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन), श्री लालजी चौधरी, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, श्री देवराज कुमार मौर्य ,मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री अंकुर चंद्रा,एवं उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण,संयुक्त सचिव,कर्मचारी परिषद, श्री श्रीकांत यादव, अन्य सदस्य श्री नवीन कुमार सिन्हा, श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री अमित कुमार एवं श्री मनीष कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या मेंअधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं उनके परिजन भी उपस्थित रहे।


