विजया नगरम् मार्केट में चला नगर निगम का अतिक्रमण अभियान, प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त, जुर्माना वसूला
शिकायतों के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई, सड़कों पर कब्जा करने वाली अवैध दुकानों को हटाया गया-नियमित अभियान जारी रखने का आदेश

वाराणसी। नगर निगम वाराणसी ने शुक्रवार को विजया नगरम् मार्केट में वृहद अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। सड़कों पर दुकानदारों और ठेला-खोंमचा लगाने वालों द्वारा कब्जे की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।



अभियान का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने प्रवर्तन दल और अतिक्रमण टीम के साथ किया। नगर निगम को लगातार यह शिकायतें मिल रही थीं कि कई दुकानदारों ने सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है, जिससे आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
अवैध कब्जे हटाए गए, सड़कें कराई गईं साफ

स्थलीय जांच में अतिक्रमण की शिकायतें सही पाई गईं। इसके बाद टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए:
- सड़क पर कब्जा कर बैठी कई अवैध दुकानों को हटाया
- रास्ता अवरुद्ध कर रहे ठेला-खोंमचा वालों को हटाया
- कब्जा की गई जगह को पूरी तरह साफ कराया
अभियान के दौरान लगभग 5 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक भी जब्त किया गया। अभियान के दौरान नगर निगम ने अतिक्रमण करने वालों व प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग करने वालों पर ₹14,900 का स्पॉट फाइन भी लगाया और वसूला।

नगर आयुक्त ने दिया निर्देश-नियमित चलेगा अभियान
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पूरे शहर में नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाए, ताकि सड़कें बाधामुक्त रहें और आम जनता को राहत मिले।


