 
                                आज वाराणसी आएंगे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी, करेंगे नाटकोटक्षेत्रम की विशाल धर्मशाला का उद्घाटन
                                                विशेष विमान से शाम चार बजे पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - नो फ्लाई जोन रहेगा वीवीआईपी रूट, ड्रोन से होगी निगरानी
 
                                                        
                                                     Updated: Oct 31, 2025, 09:46 IST
                                                    
                                                
                                             
                                                
                                                
                                                    WhatsApp
                                                        Group
                                                
                                                
                                                     Join Now
                                                
                                            
                                            
वाराणसी। वाराणसी में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होने जा रहा है। दोनों विशिष्ट अतिथि यहां नाटकोटक्षेत्रम की भव्य धर्मशाला का विधिवत उद्घाटन करेंगे। यह 10 मंजिला धर्मशाला रथयात्रा क्षेत्र में बनाई गई है, जिसमें 140 एसी कमरे हैं और इसे पूर्वांचल की सबसे बड़ी धर्मशाला बताया जा रहा है।   
  
  
    
   
  
                                            
 उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर सुरक्षा रिहर्सल की। उपराष्ट्रपति के विशेष विमान से शाम करीब 4 बजे वाराणसी पहुंचने की संभावना है। इसके बाद वह सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और पत्नी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।
   


 सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
   
 कमिश्नरेट पुलिस ने उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर संपूर्ण सुरक्षा ब्लूप्रिंट तैयार किया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने स्वयं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर लगे जवानों को ब्रीफ किया। कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में रूफटॉप ड्यूटी, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, और सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
 
 वीवीआईपी रूट को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। किसी भी प्रकार के ड्रोन या उड़ने वाले यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
   
 ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
   
 उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

  राजघाट पुल और सामनेघाट पुल से होकर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
 
  बड़े वाहनों को हरहुआ रिंग रोड और बाबतपुर पुलिस चौकी तिराहा से आगे नहीं आने दिया जाएगा।
 
  रथयात्रा मार्ग पर आगमन और प्रस्थान के दौरान वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा और वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।
  
 एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा और सुचारु यातायात के लिए सभी मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
   
 धर्मशाला का वैदिक पूजन
  
 नाटकोटक्षेत्रम के अध्यक्ष एल. नारायणन ने बताया कि उद्घाटन से पहले शुक्रवार सुबह 8:30 बजे वैदिक विद्वानों द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन किया जाएगा। यह धर्मशाला श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के ठहराव के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
 


