बकाया किराया नहीं चुकाने पर VDA की बड़ी कार्रवाई: यूपी वित्तीय निगम, बाटा शूज शोरूम और डाकघर के भवन सील

Updated: Apr 9, 2025, 22:19 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने किराया बकाया रखने वाले संस्थानों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम के शास्त्री नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय, बाटा शू कंपनी का नीचीबाग स्थित शो-रूम और शास्त्री नगर उप डाकघर के भवन को किराया नहीं चुकाने के चलते सील कर दिया।
20 वर्षों से किराया नहीं दे रहा था यूपी वित्तीय निगम
शास्त्री नगर आवासीय योजना में भवन संख्या 03 से 08 तक वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा यूपी वित्तीय निगम को किराये पर आवंटित किया गया था। लेकिन निगम ने पिछले 20 वर्षों से ₹81,68,937.30 का बकाया किराया नहीं चुकाया। कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ। ऐसे में 5 अगस्त 2024 को उक्त संपत्ति का आवंटन निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद बार-बार नोटिस देने के बावजूद जब न तो कब्जा वापस हुआ और न ही बकाया चुकाया गया, तो प्राधिकरण ने मंगलवार को छह भवनों को सील कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

बाटा शू कंपनी का शो-रूम भी सील
नीचीबाग स्थित व्यावसायिक केंद्र में बाटा शू कंपनी को दुकान संख्या 01 और 02 किराए पर दी गई थी। लेकिन कंपनी ने पिछले 5 वर्षों से ₹3,16,192.00 किराया नहीं चुकाया। प्राधिकरण द्वारा कई बार नोटिस भेजने के बावजूद न तो जवाब दिया गया और न ही बकाया जमा किया गया। ऐसे में मंगलवार को कंपनी की दुकान को भी सील कर कब्जे में ले लिया गया।

उप डाकघर पर भी बड़ी कार्रवाई
शास्त्री नगर योजना में स्थित उप डाकघर के भवन संख्या-24 पर भी 20 वर्षों से ₹99,32,252.48 का किराया बकाया था। लगातार नोटिस भेजे जाने के बाद भी जब किराया नहीं चुकाया गया, तो वाराणसी विकास प्राधिकरण ने उक्त भवन को भी सील कर दिया।

मौके पर अधिकारियों की टीम रही मौजूद
इस पूरे अभियान की निगरानी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर की गई। मौके पर अपर सचिव परमानंद यादव, प्रभारी अधिकारी (संपत्ति) आनंद प्रकाश तिवारी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, सहायक संपत्ति अधिकारी, रेंट कलेक्टर एवं प्रवर्तन टीम मौजूद रही।


