Movie prime
Ad

भवनों के लम्बित मानचित्रों का शीघ्र निस्तारण करें-वीडीए अपर सचिव

विकास प्राधिकरण सभागार में अपर सचिव ने की जोन एक और दो की समीक्षा

Ad

 
vda
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करें

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में गुरूवार को अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने जोन-1 और जोन-2 की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लम्बित शमन मानचित्रों की प्रकरणवार समीक्षा करते हुए शीघ्र मानचित्र निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। बताया कि जोन-1 के वार्ड शिवपुर, सिकरौल एवं विन्यास में 21 से 27 अप्रैल तक शमन शुल्क के मद में 2,60,000.00 जमा कराया गया। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह अप्रैल से अभी तक कुल शमन धनराशि 12,24,78,676.00 एवं जोन-2 के वार्ड सारनाथ, आदमपुर, जैतपुरा एवं विन्यास में 21 से 27 अप्रैल तक शमन शुल्क के मद में कुल धनराशि 12,84,708.00 जमा कराया गया है। इस वित्तीय वर्ष-2024-25 में माह अप्रैल से अभी तक कुल शमन धनराशि 8,82,46,174.00 जमा कराया गया है। स्वीकृत शमन पत्रावली के सापेक्ष बकाया शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन और विधिक कार्यवाही करने के लिए उन्होंने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया है। 

Ad

जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर करें

इसके अलावा सील प्रकरणों की जांच और बेसमेंट खाली कराते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देश दिया। सचेत किया कि विलम्बतम 1 सप्ताह में जनशिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाय। शहर में हो रहे अनियोजित विकास एवं अवैध प्लाटिंग का चिन्हांकन करते हुए नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। बैठक में अपर सचिव ने सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया कि सौपें गये कार्यों के प्रति कोई लापरवाही न बरती जाय। नहीं तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में जोन-1 के जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियन्ता रोहित कुमार, जोन-2 के जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश कुमार, अवर अभियन्ता विनोद कुमार एवं फील्ड स्टाफ रहे।
 

Ad
Ad
Ad

Ad